भाजपा जीत गई तो 2024 होगा लोकसभा का अंतिम चुनाव, संविधान बचाने का है ये अंतिम चुनाव - अफजाल अंसारी





गाज़ीपुर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सपा के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने करंडा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क व सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने नारी पंचदेवरा, सबुआ, बसन्तपट्टी, मेदनीपुर, गोशन्देपुर, सईतापट्टी, धरम्मरपुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने खुद को व अंसारी परिवार को भाजपा सरकार से पीड़ित बताते हुए कहा कि भाजपा ने हम पर बहुत जुल्मो-सितम ढाया है। कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि आने वाले समय में कोई चुनाव हो, इसके लिए वो लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। कहा कि सत्ता के विरोधियों के साथ सरकार का ये सलूक ठीक नहीं है। कहा कि भाजपा हमें चुनाव लड़ने से ही रोकना चाहती थी, लेकिन न्यायपालिका ने उनके नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया और आज मैं पुनः चुनाव लड़ने आया हूं। कहा कि सरकार चाहे जितना जुल्म कर ले, मुझे मरना कुबूल है लेकिन झुकना कुबूल नहीं है। कहा कि जुल्म और जालिमों से लड़ना हमारे खून में है। मिट जाऊंगा लेकिन मैं अपने उसूलों से कभी समझौता नहीं कर सकता। कहा कि गरीबों की दुआ मेरे साथ है। कहा कि आपके दिये गये हिम्मत और हौसले से फिर चुनाव के मैदान में हूं। कहा कि ये चुनाव संविधान को बचाने का अंतिम चुनाव है। भाजपा घमंड में भरकर नारा दे रही है कि इस बार 400 पार। जबकि वास्तविकता में उसका कई प्रदेशों में खाता तक नहीं खुलेगा। कहा कि इंडी गठबंधन को मूर्त रुप लेते देख भाजपा नेताओ की नींद उड़ चुकी है। वो हताश और निराश होकर इस तरह के नारे दे रहे हैं। उन्होंने ईडी, सीबीआई और इलेक्ट्रानिक मीडिया को भाजपा का कवच बताते हुए कहा कि अब वो भी भाजपा को नहीं बचा पाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक जैकिशन साहू, रामधारी यादव, सूरज राम, बलिराम पटेल, फेंकू यादव, अजय यादव, जगत मोहन बिंद, आत्मा यादव, संतोष यादव, विभा पाल, कमलेश बिंद, अवधेश यादव, राधेश्याम यादव, रामाशीष यादव, सुग्गू यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : अवैध गांजे की तस्करी कर रहे 2 कुख्यात अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचा व साढ़े 5 किलो गांजा बरामद
फिर चर्चा में आया ये पैथोलॉजी सेंटर, बिना विशेषज्ञ के हस्ताक्षर के मरीजों को रिपोर्ट देकर कर रहा उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ >>