सैदपुर : डायट में हुए आयोजन में जिले भर से जुटे शिक्षकों ने लगाई कलाकृतियों व टीएलएम की प्रदर्शनी, सैदपुर ब्लॉक ने मारी बाजी
सैदपुर। नगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार और सृजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जिले भर के उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा कला चित्र की कलाकृतियां एवं पेंटिंग बनाकर उनकी डायट सभागार में प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन उपशिक्षा निदेशक उदयभान ने किया। जिले के सभी ब्लॉकों की सर्वश्रेष्ठ टीम ने कक्षा शिक्षण पर आधारित टीएलएम एवं नवाचार प्रस्तुत किया। टीएलएम को देखते हुए उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि कला आईटी नवाचार से छात्रों में लर्निंग आउटकम की वृद्धि होगी। उन्होंने सभी शिक्षकों कक्षा शिक्षण के दौरान टीएलएम का प्रयोग अवश्य रूप से करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि शिक्षक टीएलएम के जरिए बच्चों को मूर्त से अमूर्त तथा सृजनशील बनाने का कार्य करते हैं। इस दौरान मरदह के शैलेंद्र सिंह द्वारा अबॉकस विधि से अंकगणित के जोड़, घटाना, गुणा की संक्रिया को कम समय में करने के बाबत बनाए गए टीएलएम को देखकर सभी ने सराहना की। कहा कि बच्चों को इससे खासी मदद मिलेगी। कार्यक्रम में सभी ब्लॉकों से शिक्षकों व डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने कला और टीएलएम के साथ प्रतिभाग किया। इसके पश्चात निपुण ब्लॉक बनाकर गाजीपुर का नाम रोशन करने वाले मरदह के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को स्मृति चिह्न व शाल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले सैदपुर ब्लॉक, दूसरा स्थान पाने वाले मरदह व तीसरे स्थान पर रहे सदर ब्लॉक को भी स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में प्रवक्ता राजवंत सिंह, आलोक कुमार तिवारी व डॉ मंजर कमाल रहे। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक, चंदन भारती, जीआईसी प्रधानाचार्य दिनेश यादव, जीजीआईसी प्रधानाचार्य रागिनी श्रीवास्तव, देवकली के बीईओ उदयचंद राय, जखनियां के बीईओ नीलेंद्र चौधरी आदि रहे। संचालन प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने किया। कार्यक्रम के नोडल आलोक कुमार ने सभी प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित किया।