एनएसएस शिविर के स्वयंसेवकों ने जखनियां रेलवे स्टेशन के पार्क पर चलाया स्वच्छता अभियान





जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित पीजी कॉलेज के शिविरार्थियों द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के दूसरे दिन सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान जखनियां रेलवे स्टेशन में बनाए गए पार्क में सफाई अभियान चलाकर घास-फूस की सफाई की गई। प्राचार्य डॉ बृजेश जायसवाल ने शिविरार्थियों से कहा कि शिविर का उद्देश्य ही होता है कि समाज को एक स्वस्थ जीवन जीने का संदेश देना। कहा कि शिविर में दी जा रही प्रेरणा को अपने पास पड़ोस के लोगों को भी बताकर उन्हें सफाई के प्रति जागरूक करें। बताया कि रेलवे स्टेशन पर आने वालों के लिए पार्क बनाया गया था, लेकिन देखरेख की अभाव में गंदगी फैली थी। जिसे शिविरार्थियों ने आज साफ कर दिया। कहा कि छुआछूत समाज को खंडित करने का कार्य करता है। इसका भी उन्मूलन आवश्यक है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी संजीव सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कलियुग में रामनाम के सुमिरन से ही पार होगा सांसारिक भवसागर - घनश्यामाचार्य
नंदगंज : पीतांबरी छात्राओं ने कलश लेकर निकाली मतदाता जागरूकता रैली, बाजार में बनाई मानव श्रृंखला >>