जमीनी विवाद में हुई मारपीट में घायल वृद्धा की इलाज के दौरान मौत, पुलिस दे रही ऐसा बयान





बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के रायपुर मठिया निवासी मिठाई लाल की पत्नी मनराजी देवी (62) कुछ दिन पूर्व पट्टीदार से हुए मारपीट में घायल हो गई थीं। जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में चल रहा था। सोमवार को स्थिति गंभीर होने पर परिजन उन्हें लेकर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गयी। शव लेकर परिजन घर चले आए और स्थानीय पुलिस के साथ ही उच्चाधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी। मृतका के पुत्र राममिलन का आरोप है कि बीते 9 फरवरी की सुबह 9 बजे मकान के नींव पर मिट्टी डालने को लेकर पट्टीदारों से विवाद के बाद मारपीट हुई थी। जिसमें उनकी मां मनराजी देवी सहित राममिलन और उनकी पत्नी घायल हो गई थी। तब से ही उनकी मां का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर में चल रहा था। सोमवार की सुबह हालत बिगड़ने पर वो उन्हें लेकर सैदपुर सीएचसी जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया कि मारपीट के बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी थी। इस बाबत थानाध्यक्ष जयचंद भारती ने कहा कि 23 दिन पूर्व उनमें सामान्य मारपीट हुई थी जिसमें मृतका को मामूली चोटें आई थी। संभवतः वृद्ध होने के चलते उनकी मौत हुई है फिर भी एहतियातन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जब तक सूरज चांद रहेगा, श्यानारायण यादव का नाम रहेगा, नारे के साथ पंचतत्व में ‘डूब’ गया गाजीपुर का दैदिप्यमान रहा नक्षत्र
आस्था का एकमात्र केंद्र : महाहर धाम, गैर जनपद ही नहीं गैर राज्यों से भी आतें हैं श्रद्धालु >>