बिल न जमा करने पर कईयों के घर कटे तार, 3 गांव की महिलाओं ने भीमापार विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव





भीमापार। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर बिजली से सम्बंधित समस्याओं को लेकर काफी संख्या में दुर्जनपुर, जैनपुर व रामचरनपुर गांव की महिलाएं पहुंचीं और उपकेंद्र का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि विभाग द्वारा चलाये गए अभियान के बाद हमें कनेक्शन तो दे दिया गया लेकिन हमें बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई। यहां तक कि बिना बिजली के घर के बाहर मीटर लगा दिया गया। बिजली न आने से हमें कुछ पता भी नहीं था और अब हर माह हमारे पास बिजली इस्तेमाल करने का बिल आ रहा है। बताया कि जब बिजली नहीं आयी तो किसी ने बिल जमा नहीं किया। जिसके बाद गांव में उपकेंद्र के 3 कर्मी आये और सभी लोगों के विद्युत तार काटकर लेकर चले गए। पूछने पर कहा कि बिल न जमा होने के कारण तार काटा गया है। कहा कि सरकार द्वारा पहले केरोसिन को खत्म कर दिया गया और अब बिजली काट दी गई, जिससे हमारा जीवन अंधेरे में बीत रहा है। आरोप लगाया कि कनेक्शन देते समय कर्मियों ने ये तक कहा था कि हम लोगों को बिजली का बिल नहीं देना होगा, आप तार टांग कर बिजली चलाएं। अब जब हम चलाने लगे तो बिल मांगने लगे। कहा कि उपकेंद्र में शिकायत करने पर कहा कि बिल जमा करने पर ही कनेक्शन चालू होगा और तार वापिस मिलेगा। इसके बाद विभाग के अधिकारियों के कहने पर राजतिलक राम ने महिलाओं को समझाया तो वो घर गयीं। कहा कि अगर कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो थाने का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर शीला देवी, माधुरी, सुखदेव, सुलोचना, नवाज़ुद्दीन, गुड्डी, शारदा, गीता, सुशीला, परमिता, लालमति, रमजानी, सुलोचना आदि रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चमगादड़ों की 70 फीसदी प्रजातियां होती हैं कीटभक्षी, चमगादड़ों से जुड़ी कई अनोखी बातों की डॉ. मोनिका रघुवंशी ने दी जानकारी
कलियुग में राम से भी बड़ा है राम का नाम, नाम सुमिरन से ही हो जाएगा भवसागर पार - विनोद शास्त्री >>