जिले के कई गांवों में आयोजित हुआ लोक संवाद कार्यक्रम, योजनाओं का लाभ दिलाने का उठाया गया कदम





गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के कई गांवों में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में करंडा के कुसुम्हीं कलां गांव स्थित अमृत सरोवर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि विनीत शर्मा ने शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों की प्रमुख समस्याओं का विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर निवारण किया गया। इस दौरान सभी विभागों के लोग मौजूद रहे। आयुष्मान कार्ड के बारे में भी लाभार्थियों को बताया गया। इसके बाद लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में नहीं आए लेखपाल के बाबत अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान मोदी की गारंटी नाम के चलचित्र को भी दिखाया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत भाष्कर दूबे, संतोष पांडेय, खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव, प्रधान उमा देवी, रामकिशुन बिंद, सचिव संजय कुमार, मनोज यादव, बीएमएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी आदि रहे।

इसी क्रम में सैदपुर के हसनपुर डगरा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष सपना सिंह ने शुभारंभ किया। इसके बाद सभी को योजनाएं बताकर प्रमाणपत्र वितरित किया गया। अंत में सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाइ गई। इस मौके पर पूनम मौर्य, संतोष चौहान, विशाल सिंह राजपूत आदि रहे।

इसी क्रम में देवकली के धरवां में भी आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक राजेश यादव रहे। इस मौके पर सनाउल्लाह शन्ने, सोनू तिवारी, शिवपूजन राम, दयाशंकर पाण्डेय, केपी गुप्ता, नरेन्द्र मौर्य, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, फैलू सिंह, डॉ उमेश यादव, पूजा यादव, सूर्यदेव राय, प्रवीण त्रिपाठी, प्रभुनाथ पाण्डेय, अर्जुन पाण्डेय, प्रमोद कुशवाहा, आशुतोष सिंह आदि रहे।

इसी क्रम में रेवरिया में बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अनिल कुमार पांडे, राजेश सोनकर, मनोज यादव, दिनेश सिंह, नारायण गुप्ता, धरमू यादव, प्रधान जियालाल यादव, रामपुकार यादव, श्रवण सिंह, एडीओ पंचायत राजकमल, एडीओ आईएसबी ओमप्रकाश यादव, सचिव अंगद राम, तारा सिंह आदि रहे।

इसी क्रम में करंडा के सहेड़ी में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर प्रधान मीरा देवी, आशुतोष यादव, सचिव श्यामजी सैनी, बीएमएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, पशु चिकित्सक राजेश यादव, रामजी बलवंत, हजारी वर्मा, मधुसूदन सिंह आदि रहे।

वहीं करंडा के ही आंकुशपुर में बतौर मुख्य अतिथि पीडी राजेश यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव, एडीओ पंचायत आशीष दूबे, जेई आरके रंजन, प्रधान उषा देवी, सचिव संजय कुमार, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, राजेश यादव आदि रहे।

इसी क्रम में सैदपुर के भटौला में बतौर मुख्य अतिथि आशु दुबे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अमन पाठक बिट्टू, बीडीओ धर्मेंद्र यादव, एडीओ आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में मिर्चा को 4-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची महेंन की टीम
स्कूल जाने वाली किशोरी से छेड़खानी करने वाले पर मुकदमा दर्ज, थाने में छात्रा से मांग चुका है माफी >>