गुजरात में होने वाले 19वें राष्ट्रीय एथलेक्टिस मीट के लिए सैदपुर में होगा चयन, ये होगी चयन की योग्यता





गाजीपुर। गुजरात में आगामी दिनों में होने वाले 19वें राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट के लिए खिलाड़ियों का चयन आगामी 27 दिसंबर को सैदपुर में किया जाएगा। जानकारी देते हुए गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 व 16 साल के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए जन्म प्रमाण पत्र के बिना किसी खिलाड़ी का चयन नहीं होगा। इसके अलावा खिलाड़ी का एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी यूनिक आईडी होना चाहिए। बताया कि सिर्फ उसी खिलाड़ी का चयन प्रतियोगिता के लिए होगा, जो भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा तय किए गए मानक को पूरा करेगा। बताया कि सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में 27 दिसंबर को चयन किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए जखनियां में हुई बैठक, 22 जनवरी को लेकर लोगों से की गई अपील
5 लाख तक के मुफ्त इलाज वाले आयुष्मान योजना में शामिल हो सकते हैं शहरी क्षेत्र के लोग, 10 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान >>