श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए जखनियां में हुई बैठक, 22 जनवरी को लेकर लोगों से की गई अपील





जखनियां। स्थानीय न्याय पंचायत पर श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत बैठक हुई। जिसमें प्रमोद वर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को हमारे आराध्य प्रभु श्री रामलला के विग्रह की अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। कहा कि ये सौभाग्य हम सभी को 500 वर्षों के संघर्ष, समर्पण, बलिदान के कारण अब जाकर संभव हुआ है। रामलला की मूर्ति अयोध्या के श्री राम मंदिर में विराजमान हो, इसके लिए हमारी कई पीढ़ियों ने लड़ाई लड़ी। कहा कि हम सभी को मिलकर इस शुभ दिन पर हर गली, मोहल्ले, गांव, शहर के हर व्यक्ति से मिलकर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण देना है। साथ ही गांव मोहल्लों में जो भी मंदिर, शिवाला हों, वहां पूजन, हवन, कीर्तन आदि करना है। कहा कि श्रीराम हर जाति, धर्म, वर्ग के लोगों में बसते हैं। उस दिन हर गांव मोहल्ले में टोली बनाकर संपर्क अभियान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। इस मौके पर अशोक गुप्ता, राकेश सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, लालजी गोड़, विपिन सिंह, विजय गुप्ता, प्रशांत सिंह, विशाल गुप्ता, अजीत, सियाराम, अजय विक्रम सिंह, मिंटू कुशवाहा, पप्पू यादव, दीपक राम, शिव शंकर चौहान, बंटी गुप्ता, संतोष कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< क्रिसमस पर मिलावटी केक के खिलाफ सैदपुर में खाद्य विभाग की टीम ने चलाया अभियान, लिए 2 नमूने
गुजरात में होने वाले 19वें राष्ट्रीय एथलेक्टिस मीट के लिए सैदपुर में होगा चयन, ये होगी चयन की योग्यता >>