क्रिसमस पर मिलावटी केक के खिलाफ सैदपुर में खाद्य विभाग की टीम ने चलाया अभियान, लिए 2 नमूने
सैदपुर। आगामी क्रिसमस पर्व के दौरान केक आदि खाद्य सामग्री की होने वाली भारी बिक्री को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में सैदपुर में आ धमकी और दुकानों पर केक आदि की शुद्धता परखने के लिए नमूने जुटाए। टीम सैदपुर नगर में पहुंची और अरविंद के केक की दुकान से केक के दो नमूने जुटाए। पुलिसकर्मियों संग नगर में टीम के पहुंचने के बाद हड़कम्प मच गया। नगर में मिठाई आदि की दुकानों के शटर धड़ाधड़ बन्द हो गए। वहीं खोआमंडी में कुछ खोआ विक्रेता खोआ लेकर चलते बने। इस दौरान टीम सीधे केक विक्रेता अरविंद की दुकान पर पहुंची और वहां से केक के 2 नमूने जुटाए। इधर अन्य केक विक्रेताओं को पता लगा तो वो भी दुकान बंद कर गायब हो गए। टीम द्वारा नमूना जुटाकर परीक्षण के लिए लैब भेजा गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि जब्त किए गए नमूनों की प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी। मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी। कहा कि क्रिसमस पर लोगों को शुद्ध केक मिल सके, इसलिए ये अभियान चलाया गया है। इसके बाद टीम ने जखनियां में पवन की दुकान से केक का नमूना लिया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश कुमार, समला प्रसाद यादव, गोपाल चन्द वर्मा, गुलाबचन्द गुप्त, वीरेंद्र यादव आदि रहे।