डहन स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल में बच्चों ने जमकर मनाया गया क्रिसमस, बांटे उपहार, जयंती पर याद किए गए महापुरूष
सैदपुर। क्षेत्र के डहन स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल में क्रिसमस के पूर्व भव्य आयोजन किया गया। इसके अलावा स्कूल में पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस का भी आयोजन किया गया। जहां महापुरूषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बच्चों को उनके देश के प्रति योगदानों के बारे में जानकारी दी गई। सभी से उनके व्यक्तित्व का अनुकरण करने की अपील की। वहीं क्रिसमस पर्व को लेकर हुए आयोजन के दौरान बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक नंदलाल सिंह नंदा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सेंटा क्लॉज के रूप में बच्चों ने कार्यक्रम किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके पश्चात सेंटा क्लॉज के वेश में स्कूल की बड़ी कक्षाओं के बच्चों ने स्कूल के छोटे कक्षा के बच्चों में टॉफी, चॉकलेट आदि उपहारों का भी वितरण किया। जिसे पाकर बच्चे चहक उठे। स्कूल के निदेशक अजय प्रताप सिंह ने कहा कि स्कूल में इस तरह के आयोजन हमेशा आयोजित होते रहते हैं, ताकि बच्चों का उत्साहवर्धन होता रहे। अध्यक्षता संस्थापक नंदलाल सिंह व संचालन प्रिंसिपल पीएन सिंह ने किया।