बच्चों को जल संरक्षण का पाठ पढ़ाने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम, 22 दिसंबर को जिला प्रशासन कराएगा ये काम
गाजीपुर। राज्य सरकार की अनूठी पहल पर देश में पहली बार भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का सहभागी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इसी क्रम में 22 दिसंबर को गाजीपुर में होने जा रही जल ज्ञान यात्रा में सरकारी स्कूलों के बच्चों को पेयजल परियोजनाओं का भ्रमण कराया जाएगा। बच्चों को जल जांच की प्रक्रिया दिखाने के साथ जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव बीडीओ कार्यालय से सुबह साढ़े 9 बजे जल ज्ञान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद सुबह साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे तक मनिहारी के गुरैनी स्थित पेयजल परियोजना का भ्रमण बच्चों को कराया जाएगा। वहां ग्रामीणों को की जा रही पानी आपूर्ति की प्रक्रिया दिखाई जाएगी। दोपहर 12 से 1 बजे तक जल निगम (ग्रामीण) के प्रयोगशाला कर्मी स्कूली बच्चों को पानी का परीक्षण करके दिखाएंगे। दोपहर 1 से डेढ़ बजे तक जल जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों में हथियाराम मठ में बच्चों को ले जाया जाएगा।