भदौरा की ब्लॉक प्रमुख सहित ग्राम विकास अधिकारी व ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज, बिना काम कराए किया 15 लाख का गबन





गाजीपुर। भदौरा ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख सहित ग्राम विकास अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ बिना काम कराए 15 लाख रूपए की सरकारी धनराशि के गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज हो गया है। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। डीपीआरओ ने ये मुकदमा गहमर थाने में दर्ज कराया है। आरोप है कि भदौरा के पथरा गांव में दो नालों का टेंडर जारी हुआ। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख नरगिस खातून, ग्राम पंचायत सचिव गिरीश चंद्र व कार्यदायी कंपनी राज ट्रेडर्स ने बिना काम कराए आपसी मिलीभगत करके 15 लाख रूपए की धनराशि आहरित करते हुए गबन कर लिया। इसकी शिकायत की गई तो डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने जांच कराई तो मौके पर एक भी नवनिर्मित नाला नहीं पाया गया। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में डीपीआरओ ने गहमर थाने में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों को जल संरक्षण का पाठ पढ़ाने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम, 22 दिसंबर को जिला प्रशासन कराएगा ये काम
3 घंटे देर से पहुंचे प्रभारी मंत्री, नगर के विकास के लिए सैदपुर की चेयरमैन ने दिया 17.80 करोड़ का इस्टीमेट, पशुप्रेमी ने गोवंशों के बाबत दिया पत्रक >>