22 जनवरी को दीवाली मनाने को घर-घर निमंत्रण देने के लिए आरएसएस ने की बैठक, की अपील





जखनियां। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जौनपुर विभाग संपर्क प्रमुख पारस नाथ राय ने क्षेत्र के मंदरा स्थित माता तेतरा देवी महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के दिन हिंदू संगठन के लोग समिति बनाकर अपने गांवों में लोगों को जागरूक करें। कहा कि उस दिन क्षेत्र के सभी मंदिरों व घरों में दीप जलाकर भगवान के भजन कीर्तन करें और उस दिन को दीपावली के रूप में मनाएं। अपील किया कि क्षेत्र के सभी 12 न्याय पंचायत के सदस्य, पदाधिकारी समिति बनाकर घर-घर जाएं और लोगों को अयोध्या के भगवान श्री राम मंदिर निमित्त अक्षत के रूप में आमंत्रण पत्र देकर उन्हें देवालयों व घरों में 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक भजन कीर्तन करते हुए भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था कराएं। इस मौके पर भानुप्रताप सिंह, आरएसएस के सह जिला कार्यवाह दुर्गा प्रसाद, खंड प्रचारक आदर्श, विहिप के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदीप मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, सह खंड कार्यवाह विशाल, विजय, अजीत आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरवरनगर में हुई संकुल बैठक, शिक्षा का स्तर बढ़ाने की हुई कवायद
बूड़ीपुर में रहने वाले अतुल यादव ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर रोशन किया दो जिलों का नाम >>