धामूपुर न्यू पीएचसी पर डॉक्टर की अविलम्ब नियुक्ति का सीएमओ ने 6 माह में 3 बार जारी किया लिखित पत्र, आज तक किसी ने नहीं लिया चार्ज
दुल्लहपुर। क्षेत्र के धामूपुर स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीते 6 माह से रिक्त चल रहे चिकित्सक के पद पर तैनाती के लिए 4 माह पूर्व आए सीएमओ के आदेश के बावजूद आज तक चिकित्सक नहीं आ सके। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया कि विभाग जानबूझकर इस अस्पताल पर चिकित्सक नहीं भेज रहा है। यहां पूर्व में नियुक्त चिकित्सक डॉ राकेश रोशन का स्थानांतरण मऊ हो जाने के बाद से ही पद रिक्त पड़ा था। जिसको लेकर समाजसेवी अनिकेत चौहान ने पीएमओ सहित कई जगहों पर पत्र लिखकर चिकित्सक के तैनाती की मांग की थी। जिसके बाद जिसके बाद सीएमओ द्वारा केंद्र पर चिकित्सक नियुक्त कर दिए जाने का आदेश जारी किया गया तो नियुक्ति का आदेश जारी हुआ। उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण न करने पर डॉ. अजय यादव को नियुक्त किया गया तो उन्होंने भी चार्ज नहीं लिया। जिसके बाद अब 6 माह में तीसरी बार धर्मागतपुर के न्यू पीएचसी से डॉ. अजय कुमार को धामूपुर में नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है। जिसके बाबत सीएमओ ने 14 दिसंबर को ही पत्र जारी कर एसीएमओ प्रतिरक्षण को डॉ. अजय कुमार को अविलंब पुराने कार्यस्थल से कार्यमुक्त कर नए कार्यस्थल पर भेजने का आदेश दिया। इस आदेश को भी जारी किए 6 दिन हो लेकिन अब तक चिकित्सक ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सीएमओ के आदेश को या तो संबंधित एसीएमओ नहीं मान रहे या फिर स्थानांतरित किए जाने वाले चिकित्सक नहीं मान रहे। जिसके चलते यहां पर तीन चिकित्सकों की नियुक्ति का आदेश आने के बावजूद अब तक कोई नहीं आया।