छात्रनेता की मांग के बाद औड़िहार के हाथ से निकल गई दशकों की थाती ‘जौनपुरहिया ट्रेन’, ट्रेन ने दिलाई थी 125 करोड़ रूपए की सौगात



सैदपुर। नैरो गेज रेल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन के दशक से ही औड़िहार जंक्शन से जौनपुर तक जाने वाली ‘जौनपुरहिया’ पैसेंजर और वर्तमान में डेमू ट्रेन का परिचालन गाजीपुर सिटी स्टेशन से होने के बाद सबसे ज्यादा खुशी गाजीपुर के उन छात्रों को हो रही है, जो अब तक साधन के अभाव में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जाने की बजाय गाजीपुर के ही किसी महाविद्यालय में अपनी पढ़ाई पूरी करते थे। अब इस ट्रेन के गाजीपुर से शुरू होने के बाद उन्हें सबसे अधिक सहूलियत होगी। वहीं औड़िहार जंक्शन से उपलब्धि अन्य स्टेशन पर जाने के बाद स्थानीय लोगों को ऐसा लग रहा है कि अपनी एक थाती कहीं और चली गई है।



इस ट्रेन को गाजीपुर से संचालित कराने के लिए छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बीते 19 जुलाई को डीआरएम को पत्रक देकर व केंद्रीय रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, उत्तर पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक व डीएम गाजीपुर को पत्र भेजकर मांग की थी। इसके बाद जिले के कई लोगों ने इस दिशा में अपनी मांग उठाई। जिसके बाद रेलवे को इस बात का भान हुआ कि वास्तव में इस ट्रेन का परिचालन गाजीपुर से किया जाना, छात्रों के साथ ही जिले के अन्य लोगों के लिए भी मुफीद साबित होगा। जिसके बाद रेलवे ने इसे मेमू का रूप देते हुए इसके सभी अप व डाउन ट्रेनों का परिचालन गाजीपुर सिटी से आज से शुरू कर दिया है। ये ट्रेन सुबह में एक बार गाजीपुर से जौनपुर जाएगी और आएगी, इसके बाद शाम को एक बार गाजीपुर से जौनपुर तक जाकर वापिस आएगी। नैरो गेज के समय में ये ट्रेन औड़िहार जंक्शन का सिंबल बन चुकी थी। लोग जौनपुरहिया ट्रेन के नाम से इसे जानते थे। बाद में बतौर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इसका रूप व कोच को आधुनिक करते हुए इसे डेमू का नाम दिया और ये औड़िहार से इस कदर जुड़ी है कि इसके लिए औड़िहार में जंक्शन के पास ही 125 करोड़ रूपए की लागत से डेमू शेड का निर्माण तक करा दिया। अब इस ट्रेन को औड़िहार से शुरू किए जाने के बाद जहां यात्रियों के लिए सुविधाएं तो काफी हो जाएंगी, लेकिन औड़िहार जंक्शन की ‘जौनपुरहिया ट्रेन’ अब औड़िहार जंक्शन की थाती नहीं रह जाएगी। अब ये ट्रेन यहां पर अन्य स्टेशनों की तरह सिर्फ नियत समय पर आकर रवाना हो जाएगी। बरहहाल, इस ट्रेन के शुरू होने का स्टेशन गाजीपुर होने से लोगों में बेहद खुशी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रिश्वत लेने पर ’सरकारी’ मुकदमा झेलने वाले प्रधान पति का नया कारनामा, शौचालय के लाभार्थियों से 2-2 हजार रूपए मांगने का ऑडियो वायरल
औड़िहार में पटरी पर सिर रखकर लेट गया अज्ञात वृद्ध, सिर व चेहरा पिस जाने से नहीं हो सकी शिनाख्त >>