रिश्वत लेने पर ’सरकारी’ मुकदमा झेलने वाले प्रधान पति का नया कारनामा, शौचालय के लाभार्थियों से 2-2 हजार रूपए मांगने का ऑडियो वायरल





करंडा। क्षेत्र के श्रीगंज गांव के प्रधान पति आए दिन अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पीएम आवास मामले में रूपया लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद इनका अब एक नया ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि शौचालय निर्माण के लिए पहली किस्त व दूसरी किस्त आने के बदले में शौचालय लाभार्थियों से 2-2 हजार रूपए की मांग की जा रही है। ये ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि करीब एक माह पूर्व पीएम आवास के लाभार्थियों से प्रधान पति शोभनाथ बिंद सोनू 10-10 हजार रूपए लेने का वीडियो सामने आने के बाद बीडीओ अरविंद यादव ने इन्हीं के ऊपर नंदगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसके बावजूद इनकी कार्यशैली में जरा भी सुधार नहीं आया और अब शौचालय के लाभार्थियों से 2-2 हजार रूपए मांगने का नया ऑडियो वायरल हो रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली में आगामी 20 दिसंबर से शुरू होगा 7 दिवसीय 49वां संगीतमय मानस सम्मेलन
छात्रनेता की मांग के बाद औड़िहार के हाथ से निकल गई दशकों की थाती ‘जौनपुरहिया ट्रेन’, ट्रेन ने दिलाई थी 125 करोड़ रूपए की सौगात >>