बयेपुर देवकली व हरिहरपुर में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन, पात्रों को सरकार के योजनाओं की दी गई जानकारी
गाजीपुर। क्षेत्र के बयेपुर देवकली तथा मनिहारी के हरिहरपुर स्थित पंचायत भवन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकारी योजना प्रचार वाहन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुवल संबोधन का प्रसारण किया गया। इसके बाद अधिकारियों ने शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों को दी और वंचित पात्रों का संबंधित योजना के तहत नामांकन किया। बयेपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि 2047 में भारत अपनी आजादी के 100वां वर्षगांठ मनाते हुए विश्व पटल पर विकसित देशों क श्रेणी में शामिल हो। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि आज भारत भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनने की तरफ तेज गति से बढ़ रहा है और यह विकसित भारत के सपने को साकार करेगा। इस मौके पर कृष्ण बिहारी राय, गोपाल राय, बीडीओ, प्रधान पंकज सिंह, दीपक सिंह आदि रहे। हरिहरपुर में भानुप्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, सुरेश बिंद, समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, बीडीओ अंकुर राय, काशी चौहान, मुरली कुशवाहा, सुशील सिंह, राजेश राजभर, उमाशंकर यादव, प्रधान धर्मेन्द्र यादव आदि रहे। संचालन शशिकान्त शर्मा ने किया।