कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर पर मिले 300 करोड़ रूपए से अधिक के कालाधन के खिलाफ भाजपा ने गाजीपुर में किया धरना प्रदर्शन





गाजीपुर। झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से 300 करोड़ रूपए से अधिक के कालेधन की बरामदगी के बाद भाजपा गाजीपुर में जमकर आरोप लगाया और प्रदर्शन किया। कांग्रेस पर आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे होने व देश की लोकतांत्रिक मर्यादा का हनन करने के आरोप लगाकर गाजीपुर स्थित सरयू पांडेय पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना किया। इसके पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व की सभी सरकारें सिर्फ घोटालों के लिए जानी जाती हैं। जब-जब देश और प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें बनी हैं, तब-तब देश के जनता की गाढ़ी कमाई से सरकार के विधायक, सांसद, मंत्री अपने घरों को भरते रहे हैं। ऐसे लोगों को सोच लेना चाहिए कि देश की व्यवस्था बदल गई है और अब देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है। भानुप्रताप सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और संविधान की सोच को साकार करने के लिए लोकतंत्र से भ्रष्टाचार को समाप्त करना होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश इस ओर तेज गति से अग्रसर है। इसके बाद पत्रक को जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के तौर पर एसडीएम को सौंपा गया। इस मौके पर कृष्णबिहारी राय, शोभनाथ यादव, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अखिलेश सिंह, श्यामराज तिवारी, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिन्द, रविप्रकाश, शशिकान्त शर्मा, संतोष जायसवाल, शैलेश राम, विश्व प्रकाश अकेला, सरोज मिश्रा, रूद्रा पांडेय, राजेश राजभर, साधना राय, अविनाश सिंह, अनिल पांडेय आदि रहे। संचालन प्रवीण सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुद जाम से पीड़ित होकर भी जखनियां में अतिक्रमण नहीं हटा रहे दुकानदार, अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी हुए मस्त
बयेपुर देवकली व हरिहरपुर में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन, पात्रों को सरकार के योजनाओं की दी गई जानकारी >>