सैदपुर तहसील में बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर एसडीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित कर की उनके रास्ते पर चलने की अपील





सैदपुर। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सैदपुर तहसील में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जहां एसडीएम आदि ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कहा कि बाबा साहब ने इतनी बड़ी विद्वता हासिल कर लिया कि भारत को विश्व का सबसे बड़ा और बेहतर संविधान दिया। बताया कि बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित बनो, और संघर्ष करो। बाबा साहेब ने समाज को एकता और अखंडता के बंधन में बांधने का काम किया, ताकि सामाजिक समरसता बनी रहे। इस मौके पर तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्वांचल विवि में हुए अंतर्महाविद्यालयीय तीरंदाजी में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान
गांजा पीकर सिधौना में पटरियों पर सोए युवक को काटती हुई निकल गई ट्रेन, मचा कोहराम >>