बेटियों को बोझ की जगह सम्मान बनाने के लिए शासन ने शुरू किया कार्यक्रम, महिला अस्पताल में 12 बेटियों का मना कन्या जन्मोत्सव
गाजीपुर। नगर के जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हर माह के पहले व तीसरे सोमवार को ये आयोजन मनाने का निर्देश शासन ने दिया है। जिसके क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अस्पताल में 12 बेटियों का जन्म होने पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बताया कि बालिका जन्म दर बढ़ाने व बेटियों के प्रति लोगों की सोच को सकारात्मक बनाने के लिए सरकार ने कन्या जन्मोत्सव मनाने का निर्देश दिया है। ताकि अभिभावकों को बेटियां बोझ न लगें। जन्मोत्सव में केक काटने के बाद उनकी मां को बेबी किट व मिठाईयां देकर बेटी को जन्म देने पर आभार जताया गया। इसके बाद महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गइ्र। इस मौके पर सीएमएस सहित शिखा सिंह, लक्ष्मी मौर्य आदि रहे।