वार्षिकोत्सव में नन्हें बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, कोरोना काल पर नाटक देख भावुक हुए लोग
मोहम्मदाबाद। क्षेत्र के सुरतापुर स्थित चंदनी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव सृजन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी संजीव राय व शिक्षक नेता चौधरी दिनेश राय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात बच्चों ने सरस्वती वंदना से कर्यक्रम की शुरूआत की। इसके पश्चात स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद बच्चों ने सात समुंदर पार से गुड़ियों के बाजार से गीत प्रस्तुत कर पिता द्वारा बच्चों के लिए किए जाने वाले त्याग का प्रस्तुतीकरण दिया। कोरोना काल के दौरान की स्थिति को भी बच्चों ने मंचन करके दिखाया, जिसे याद करके लोग भावुक हो गए। भ्रूण हत्या न करने के बाबत जागरूकता के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर यूपी बोर्ड उपनिदेशक विनोद राय, दयाशंकर राय, विजयशंकर राय, अभिषेक राय, माधव सरकार, सैय्यदा खातून, आशुतोष राय, राजेश राय, दिवाकर राय, सर्वेश राय आदि रहे। अध्यक्षता प्रबंधक दयाशंकर राय व संचालन छात्रा दिव्यांशी और शिवांगी ने संयुक्त रूप से किया। आभार निदेशक नवीन राय व प्रवीण पीयूष राय ने ज्ञापित किया।