लाखों की लागत से देवकली में बनाए गए सामुदायिक शौचालय पर दबंगों ने किया कब्जा, विभागीय सुस्ती के चलते बनाई निजी संपत्ति
देवकली। स्थानीय बाजार के पास स्थित मुस्लिम बस्ती में ग्राम पंचायत निधि द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय आमजन के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। ये सिर्फ क्षेत्र के चंद दबंग किस्म के लोगों की संपत्ति बनकर रह गया है। खुले में शौच से क्षेत्र को निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत ने एक दशक पूर्व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया, ताकि लोग शौचालय का प्रयोग कर सकें। लेकिन कुछ दबंग किस्म के क्षेत्रीय लोगों ने शौचालय के सभी कक्षों में अपने-अपने ताले बंद कर दिए। इसके अलावा उसके सामने झोपड़ी-मड़ई आदि डालकर सामान रखकर अवैध कब्जा भी कर लिया। जिसके चलते ये शौचालय सिर्फ कुछ लोगों की निजी संपत्ति बनकर रह गई और एक बार फिर से लोग खुले में शौच को जाने लगे हैं। लाखों रूपए की लागत से इसका निर्माण इसलिए कराया गया था ताकि लोग सड़कों या रेल पटरियों के किनारे शौच को न जाएं, लेकिन प्रशासनिक इच्छाशक्ति के अभाव के चलते प्रधानमंत्री की इस इच्छा पर पानी फिरता दिख रहा है। अगर कोई व्यक्ति इन दबंगों को शौचालय खोलने को कहता है तो वो उससे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।