धर्म से हटकर हुए कार्य के नकारात्मक होंगे परिणाम, धर्म से मिलती है सद्मार्ग धारण करने की ऊर्जा - आचार्य रमाशंकर
जखनियां। क्षेत्र के परसपुर बुढ़ानपुर गांव स्थित दूधेश्वर महादेव शिवालय पर कथा का आयोजन किया गया। आचार्य रमाशंकर पांडे ने कहा कि जहां भी धर्म से हटकर कार्य होंगे, उनके परिणाम सकारात्मक नहीं हो सकते। कहा कि धर्म हमें सच्ची सोच की ऊर्जा प्रदान करते हुए सद्मार्ग धारण करने की सीख देता है। राम-रावण युद्ध भी धर्म व अधर्म के बीच हुआ था। धर्म स्वरूप राम ने अधर्म स्वरूप रावण व उसके अभिमान को परास्त करके सर्वकालिक प्रासंगिक बना दिया है। कहा कि अधर्म करने वालों का नाश होना निश्चित है, बस समय का इंतजार होता है। चाहे कोई भी युग रहा हो, अधर्मी का अंत जरूर हुआ है। कहा कि धर्म से गुजरा प्राणी सुख शांति को सदैव उन्नत करता है। इस मौके पर ध्यानचंद मोदनवाल, अत्रदेव पांडे, रणजीत सिंह, कैलाश राम, चांद मियां, राधेश्याम जायसवाल, हृदय नारायण सिंह आदि रहे।