विद्युत विभाग की कारस्तानी, 5 साल में थमा दिया साढ़े 57 लाख रूपए का बिल, खराब हुई पीड़ित की तबीयत





खानपुर। क्षेत्र के मठसरैया गांव के कुलंजन यादव को बिजली विभाग ने 57 लाख 27 हजार 890 रुपये का बिजली बिल थमाया है। कुलंजन ने वर्ष 2018 में सौभाग्य योजना के तहत अपने नाम पर बिजली का कनेक्शन लिया था। मंगलवार को बिजली का बकाया बिल आते ही कुलंजन के परिवार वालों के होश उड़ गए। विद्युत उपभोक्ता कनेक्शन संख्या 7379201100 का बिल 57 लाख 27 हजार 890 रुपये का आया है। पीड़ित का कहना है कि घरेलू कनेक्शन से घर में सिर्फ कुछ बल्ब ही जलाया जाता है। इतना बड़ा बिल देखकर तबियत खराब हो गई है। सौना के जेई राम नारायण ने कहा कि उपभोक्ता बिल लेकर जमा काउंटर पर विद्युतकर्मी से सम्पर्क करें, जांच के बाद बिल में सुधार किया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ओवरटेक करने के चक्कर में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, सिधौना निवासी शिक्षक सहित दो की हालत गंभीर
अमेंदा स्थित अंधे मोड़ पर 48 घण्टे में दूसरी बार 20 फीट खाई में पलटी स्कार्पियो, स्टेशन से घर जा रहे दो सगे भाई घायल >>