नंदगंज में ट्रक चालक की लापरवाही के चलते खतरे में पड़ गई दर्जनों लोगों की जान, यात्रियों की सक्रियता से टला बड़ा हादसा
नंदगंज। बीते दिनों स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक बड़ी घटना टल गई। रैक पर ट्रक को बैक कर रहे चालक ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बिजली से चलने वाली ट्रेनों के खंभे में धक्का मार दिया। जिससे 25000 वोल्टेज करंट वाला विद्युत खंभा टेढ़ा हो गया। वहां यात्रियों के शोर मचाने पर चालक ट्रक लेकर दूसरी ओर चला गया। बता दें कि बिजली से चलने वाली ट्रेनों को 25 हजार वोल्टेज करंट की जरूरत होती है। यह करंट इंजन के ऊपर लगे एक यंत्र पेंटोग्राफ के जरिये इंजन तक आता है। डीसी हाई वोल्टेज करंट होने के कारण यह करंट किसी भी इंसान या पशु-पक्षी को तकरीबन एक मीटर दूर से ही अपनी ओर खींच लेता है। इससे बेखबर ट्रक चालक की लापरवाही से बड़ी घटना घटित होने जा रही थी, लेकिन यात्रियों की सक्रियता से घटना घटित होने से बच गई। गनीमत रही कि तार नहीं टूटा, अन्यथा खलासी सहित अन्य कई यात्रियों व सुबह की सैर करने वालों की जान भी जा सकती थी। मालवाहक रिपुंजय प्रकाश ने बताया कि धक्का मारने वाले ट्रक को आरपीएफ ने कब्जे में ले लिया है। एफडीआई औड़िहार जीआरपी में दर्ज हो गयी है।