सिर्फ दो दिन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाई मेला स्पेशल ट्रेनें, देखें सूची -





वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 27 नवम्बर को वाराणसी मण्डल के कई स्थानों पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले का आयोजन हो रहा है, जिसके लिए मंडल प्रशासन द्वारा मेला विशेष गाड़ियों एवं गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। इसी क्रम में माँझी गौतमस्थान-बकुलहा, बलिया (ददरी मेला) तथा तुर्तीपार लार रोड-बेल्थरा रोड में कार्तिक पूर्णिमा मेला लगने पर मेला यात्रियों की सुविधा एवं मेले में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 26 व 27 नवंबर को दो दिनों के लिए कार्तिक पूजा अनारक्षित विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है। 05106 बलिया-छपरा कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी 27 नवंबर को बलिया से 3 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 5ः15 बजे छपरा पहुँचेगी। 05108 मऊ -बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी मऊ से 2ः30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 4 बजे बलिया पहुँचेगी। 05112 भटनी- मऊ -बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी भटनी से 03ः45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव लेते हुए 05ः15 बजे मऊ पहुँचेगी, फिर मऊ से 05ः45बजे छूटकर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 07ः45 बजे बलिया पहुँचेगी। 05109 बलिया-मऊ कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी बलिया से 11ः00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 13ः00 बजे मऊ पहुँचेगी। 05110 मऊ-बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी मऊ से 14ः00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 16ः00 बजे बलिया पहुँचेगी। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि उक्त मेला विशेष गाड़ियों का संचलन यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों का इन स्टेशनों पर 27 नवंबर को घोषित किया 1 मिनट का ठहराव
कोर्ट में फर्जी दस्तावेज व साक्ष्य पेश करने पर याची के खिलाफ मुकदमा, अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए बार काउंसिल को लिखा गया पत्र >>