पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों का इन स्टेशनों पर 27 नवंबर को घोषित किया 1 मिनट का ठहराव





वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 27 नवम्बर कुछ गाड़ियों का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर 1 मिनट के लिये किया गया है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेल पर गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर 1 मिनट का होगा। गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर,ं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर, 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर, 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर, 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर, 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, सराय एवं घोसवर, 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, सराय एवं घोसवर, 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय एवं घोसवर पर 1 मिनट का ठहराव होगा। वहीं सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर 19051 बलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, भगवानपुर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की व रामदयालुनगर स्टेशन पर, 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का घोसवर, सराय गरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर, 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी का सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर, 15028 गोरखपुर-हटिया का घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, भगवानपुर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर, 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर, 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर, 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस का घोसवर, सराय, गरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर पर ठहराव होगा। सोनपुर-छपरा रेल खंड पर 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज, 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर, 2023 को परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज, 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस का परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज, 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज, 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का सोनपुर, परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज, 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस का परमानन्दपुर, नया गांव, शीतलपुर, अवतारनगर, बड़ा गोपाल एवं गोल्डेनगंज स्टेशन पर ठहराव किया जायेगा। छपरा-सोनपुर रेल खंड पर 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर, 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर, 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस का गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर पर एक मिनट का ठहराव होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बारोडीह में 7वें दिन हुआ श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन, बताई कथा श्रवण की महिमा
सिर्फ दो दिन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाई मेला स्पेशल ट्रेनें, देखें सूची - >>