कोर्ट में फर्जी दस्तावेज व साक्ष्य पेश करने पर याची के खिलाफ मुकदमा, अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए बार काउंसिल को लिखा गया पत्र
गाजीपुर। न्यायालय में फर्जी मेडिकल प्रपत्र प्रस्तुत करने पर मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण गाजीपुर के पीठासीन अधिकारी राहुल कुमार कात्यायन ने याची के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही याची के अधिवक्ता के खिलाफ भी विधिक कार्यवाही करने के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस बाबत इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता सुनील जायसवाल ने बताया कि पंकज बनाम नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड आदि में मुकदमे की सुनवाई के दौरान याची ने कई जगहों पर झूठे साक्ष्य और फर्जी मेडिकल प्रपत्र दाखिल किये थे। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने याची पंकज पर 1 हजार रूपए का जुर्माना लगाते हुए उसके खिलाफ एफआईआर कराने का आदेश दिया। साथ ही उसके अधिवक्ता जुबेर अहमद के खिलाफ विधिक कार्यवाही के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है।