बारोडीह में 7वें दिन हुआ श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन, बताई कथा श्रवण की महिमा
जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के 7वें दिन वृंदावन से आए आचार्य प्रेम शंकर तिवारी ने भागवत कथा किया। कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से जन्म-जन्मांतर तक के लिए मानव विकार नष्ट हो जाते हैं। कहा कि धर्म लाभ व मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं। कलयुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति धरा का भवसागर पार कर लेता है। इससे मानव मन की शुद्धि होती है। कथा के श्रवण से सात पीढ़ियों का उद्धार होता है। इस दौरान भगवान कृष्ण, सुदामा, रुक्मिणी आदि के प्रसंग का भी वर्णन किया।