उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ 4 दिवसीय महापर्व का हुआ समापन, सैदपुर क्षेत्र के घाटों पर 1 कम्पनी पीएसी तैनात





सैदपुर। क्षेत्र में सूर्यषष्ठी का 4 दिवसीय महापर्व छठ पूजा पूरे धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। व्रती महिलाएं भोर में छठ के गीत गाते हुए अपने घरों से गंगा नदी के घाटों पर पहुंची और विधि विधान से पूजन अर्चन किया। भोर से ही ठंडे पानी में खड़ी महिलाएं भगवान भाष्कर का इंतजार कर रही थीं। सुबह जैसे ही उनकी झलक दिखी तो महिलाओं ने उन्हें अर्घ्य समर्पित कर अपने व्रत का उद्यापन किया। इस महापर्व में आसपास के गांवों में भी उत्सव जैसा माहौल रहा। गंगा घाटों पर पहली बार 1 कम्पनी पीएसी तैनात किया गया था। वहीं पीएसी की मोटर बोट भी नदी में चक्रमण करती रही। एसडीएम, सीओ व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नाव से हर घाट पर जाकर जायजा ले रहे थे और लाउडस्पीकर से जागरूक कर रहे थे। सुबह भगवान भाष्कर को दूध से अर्घ्य दिया गया। इसके बाद व्रती महिलाओं सहित अन्य सुहागिनों ने भी लंबा सिंदूर का टीका लगवाकर पति के दीर्घायु की कामना की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कन्हईपुर में कई वर्षों से गिरे अव्यवस्थित पेड़ के नीचे दबकर मासूम की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर
डेथ जोन बने सैदपुर क्षेत्र में एक सप्ताह में 7वीं मौत, खानपुर में अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आकर युवक की दर्दनाक मौत >>