एकमुश्त समाधान योजना में 10 दिन शेष, पहली और अंतिम बार बिजली चोरी के मामलों में मिल रही राहत





सैदपुर। बिजली विभाग द्वारा बिल बकाए पर शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना को खत्म होने में अब 10 दिन शेष हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने कहा कि इस योजना के तहत पहली और अंतिम बार बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर लगे जुर्माने में 65 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। बताया कि 30 नवंबर तक योजना के तहत पंजीकरण कराने पर अधिक छूट का लाभ उठाया जा सकता है। इसके बाद पंजीकरण कराने पर 10 प्रतिशत कम छूट मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी जिपं सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी, वीडीसी आदि से अपील किया कि वो अपने क्षेत्र के उन बकाएदारों को योजना के बारे में बताकर लाभ दिलाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंबी बीमारी के बाद भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश सिंह के असामयिक निधन पर शोक
रंग लाई संवाददाता की कोशिश, फार्मासिस्ट के सहारे चल रहे सहेड़ी पीएचसी पर आखिरकार हुई चिकित्सक की तैनाती >>