औड़िहार में बड़े पर्दे पर होगा विश्वकप फाइनल का प्रसारण, भारत की जीत पर पटाखों की गूंज के बीच बंटेगी मिठाईयां





सैदपुर। क्रिकेट विश्वकप 2023 के फाइनल में अब कुछ ही घण्टे शेष हैं। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट विश्वकप का ये फाइनल 12 साल बाद फाइनल में पहुंचे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से 2003 सहित अन्य कई मैचों का बदला लेने का मौका होगा, जिसे वो पूरी तरह से भुनाकर विश्वकप में अजेय रहने के रिकार्ड को टूटने नहीं देना चाहेंगे। इस विश्वकप के सीधा प्रसारण को औड़िहार के बाराह रूप घाट पर बड़ी एलईडी लगवाकर दिखाने की व्यवस्था की जा रही है। युवा नेता नितेश सिंह द्वारा एलईडी लगवाकर उस पर क्रिकेट का प्रसारण दिखाया जाएगा, ताकि हर व्यक्ति मैच का साक्षी बन सके। नितेश ने कहा कि हम सभी को पूरी उम्मीद है कि इस बार का विश्वकप हमारे पास ही आएगा, इसलिए हम चाहते हैं कि इस ऐतिहासिक पल के अधिक से अधिक भारतीय गवाह बन सकें। कहा कि भारत की जीत के बाद काफी संख्या में आतिशबाजी की जाएगी और जमकर लोगों में मिठाइयां बांटी जाएंगी। इसके लिए पटाखे आ गए हैं और मिठाइयां बनवाई जा रही हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर तहसील में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी, ड्यूटी से लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि
महापर्व पर डीएम व एसपी ने सैदपुर के गंगा घाटों का किया निरीक्षण, कमियां मिलने पर जताई नाराजगी, जेट्टी ब्लॉक करने का निर्देश >>