आवारा गोवंशों को पकड़ने के लिए शासन ने दी है गाड़ी लेकिन नहीं सुनते हैं अधिकारी, किसान परेशान





जखनियां। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय व सड़कों पर घूम रहे बेजुबान जानवरों से किसानों की फसलों को बचाने व उन्हें पकड़ने के लिए वाहन उपलब्ध कराई गई है। इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के चलते ये जानवर किसानों की धान की डाली गयी बेहन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों द्वारा मोबाइल से ब्लाक मुख्यालय पर सूचना देने के बावजूद अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर अपना कोरम पूरा कर रहे हैं। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। शासन द्वारा भेजी गई मशीन ब्लॉक मुख्यालय की शोभा बढ़ा रही है। क्षेत्रीय किसान देव नारायण सिंह, रामबली चौहान, प्रभु राम आदि ने बताया कि बार-बार मुख्यालय पर सूचना देने के बाद भी मशीन का उपयोग नहीं हो रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जल जीवन मिशन के तहत जनप्रतिनिधियों को दिया गया जल संरक्षण का प्रशिक्षण
11 से 31 जुलाई तक मनेगा परिवार नियोजन पखवाड़े का सेवा प्रदायगी चरण >>