11 से 31 जुलाई तक मनेगा परिवार नियोजन पखवाड़े का सेवा प्रदायगी चरण





गोरखपुर। छोटा परिवार खुशहाली का आधार है। बढ़ती महंगाई में सीमित परिवार रख कर बच्चों और परिवार को बेहतर भविष्य दिया जा सकता है। मातृ शिशु स्वास्थ्य को बनाए रखने में और मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है। यही वजह है कि जिन लोगों को परिवार पूरा हो गया है वह नसबंदी का स्थायी साधन अपना सकते हैं। ऐसे लोगों को 11 से 31 जुलाई के बीच विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के सेवा प्रदायगी चरण के तहत निर्धारित सेवा दिवस के रूप में 63 मौके मिलेंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी। सीएमओ ने बताया कि एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी की देखरेख में नसबंदी के निर्धारित सेवा दिवस के लिए टीम गठित कर दी गयी है। इस समय जिले में दंपति सम्पर्क पखवाड़ा चरण चल रहा है जिसमें आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी योग्य दंपति को परिवार नियोजन के ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ की जानकारी दे रहे हैं। ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी है, जिसमें से मनपसंद साधन लक्षित दंपति चुनाव कर सकता है। साथ ही परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी और अस्थायी साधन आईयूसीडी व त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन के इच्छुक लाभार्थियों की सूची भी बनायी जा रही है। इस कार्य में यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग कर रहे हैं। महिला नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 2000 रुपये और पुरुष नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 3000 रुपये देने का प्रावधान है। बताया कि 11 जुलाई को पिपराईच, गोला, बड़हलगंज, सहजनवा, पाली और बरही अस्पताल पर, 12 जुलाई को जिला महिला अस्पताल पर, 13 जुलाई को भटहट, चरगांवा, ऊरवा, बेलघाट और बांसगांव अस्पताल पर, 14 जुलाई को ब्रह्मपुर, जंगल कौड़िया, सरदारनगर, कैम्पियरगंज और खोराबार अस्पताल पर, 17 जुलाई को कौड़ीराम, गगहा, खजनी और पिपरौली अस्पताल पर, 18 जुलाई को पिपराईच, गोला, बड़हलगंज, सहजनवा और पाली अस्पताल पर, 19 जुलाई को जिला अस्पताल में पुरुष नसबंदी और जिला महिला अस्पताल में महिला नसबंदी, 20 जुलाई को भटहट, चरगांवा, ऊरवा, बेलघाट और बांसगांव अस्पताल पर, 21 जुलाई को ब्रह्मपुर, जंगल कौड़िया, सरदारनगर, कैम्पियरगंज और खोराबार अस्पताल पर, 24 जुलाई को कौड़ीराम, गगहा, खजनी और पिपरौली अस्पताल पर, 25 जुलाई को पिपराईच, गोला, बड़हलगंज, सहजनवा, पाली और बरही अस्पताल पर, 26 जुलाई को जिला महिला अस्पताल में महिला नसबंदी, 27 जुलाई को भटहट, चरगांवा, ऊरवा, बेलघाट, बांसगांव अस्पताल पर, 28 जुलाई को ब्रह्मपुर, जंगल कौड़िया, सरदारनगर, कैम्पियरगंज और खोराबार अस्पताल पर व 31 जुलाई को कौड़ीराम, गगहा, खजनी और पिपरौली अस्पताल पर कार्यक्रम होगा। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल में महिला नसबंदी की सुविधा प्रतिदिन और प्रत्येक बुधवार को महिला एवं पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं कौवाबाग स्थित प्रकाश सर्जिकल में प्रतिदिन पुरुष नसबंदी, आजाद चौक स्थित सूर्या क्लिनिक में प्रतिदिन मिनीलैप विधि से महिला नसबंदी और पुरुष नसबंदी दोनों की और जिला अस्पताल में प्रत्येक माह की 21 तारीख को पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आवारा गोवंशों को पकड़ने के लिए शासन ने दी है गाड़ी लेकिन नहीं सुनते हैं अधिकारी, किसान परेशान
सीएमओ ने किया जिला क्षय रोग विभाग का निरीक्षण, साइन करके गायब मिला कर्मचारी, गिरी गाज >>