जल जीवन मिशन के तहत जनप्रतिनिधियों को दिया गया जल संरक्षण का प्रशिक्षण





जखनियां। स्थानीय ब्लॉक सभागार में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तत्वावधान में उजाला वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता सहित तमाम समाजसेवी संगठनों को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस योजना के तहत जल संरक्षण को लेकर आवश्यक जानकारियां दीं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था, रखरखाव, जल दोहन पर रोक, प्रदूषित जल से सुरक्षा, पेयजल में क्या सावधानी रखनी चाहिए आदि मुद्दों पर लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद सभी को किट दिया गया। इस मौके पर शिवम सिंह, प्रशिक्षक ख़ुशी शर्मा, कोऑर्डिनेटर विपिन वर्मा, कुलदीप यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 122वीं जयंती पर याद किए गए जनसंघ संस्थापक, योगदानों को किया गया याद
आवारा गोवंशों को पकड़ने के लिए शासन ने दी है गाड़ी लेकिन नहीं सुनते हैं अधिकारी, किसान परेशान >>