122वीं जयंती पर याद किए गए जनसंघ संस्थापक, योगदानों को किया गया याद





गाजीपुर। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122वीं जयन्ती पर भाजपा जिला कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि देश की अखंडता के लिए स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पद से इस्तीफा देकर जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाने के लिए संघर्षरत अपने जीवन का बलिदान दिया। उनकी सोच थी एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं होने चाहिए। कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद उनकी सोच और सपनों को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में उन धाराओं की शक्तियों को खत्म कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी है। जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि भारत में उद्योग धंधों की स्थापना के लिए उन्होंने समर्पित होकर कार्य किया। डॉ श्यामा प्रसाद सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। उन्होंने अपनी विशिष्ट रणनीति से बंगाल विभाजन के मुस्लिम लीग के प्रयासों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। इस मौके पर संकठा प्रसाद मिश्र, सुनील सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, अभय सिंह, अमरेश गुप्ता, पवंजय पांडेय, मन्नू राजभर, रासबिहारी राय, अभिनव सिंह, अविनाश सिंह, दीपक सिंह, श्रीप्रकाश केसरी, विनोद राय, अजीत सिंह, विनोद राय, रामेश्वर तिवारी, दिलीप गुप्ता आदि रहे। संचालन शशिकान्त शर्मा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गाय व दो बछड़ों की मौत, गो-आश्रय केंद्रों की बजाय सड़कों पर ही घूमते हैं पशु
जल जीवन मिशन के तहत जनप्रतिनिधियों को दिया गया जल संरक्षण का प्रशिक्षण >>