2 फरवरी को औड़िहार-जौनपुर रेलखंड पर होगा स्पीड ट्रॉयल, पहली बार दौड़ेगी तारों में बिजली व पटरी पर रेल
वाराणसी। वाराणसी मंडल के औड़िहार-जौनपुर रेलखंड पर मुफ्तीगंज से जौनपुर तक 14.6 किमी के रेलखण्ड के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। जिसके बाद 2 फरवरी को पूर्वोत्तर सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त लतीफ खान द्वारा संरक्षा का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के बाद रेल संरक्षा आयुक्त अपनी सीआरएस निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से जौनपुर से मुफ्तीगंज रेल खण्ड का पूरी गति से स्पीड ट्रायल भी करेंगे। रेल प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उक्त निरीक्षण व जौनपुर-मुफ्तीगंज रेलखण्ड के स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत सह विद्युतीकृत रेल पथ पर न तो स्वयं जाएं और न ही अपने बच्चों व पशुओं को जाने दें। बताया कि पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नवनिर्मित ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाईटेंशन विद्युत धारा भी प्रवाहित की जाएगी। ऐसे में लोगों को पटरियों पर न जाने व उससे सुरक्षित दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी गई।