विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है आयुष्मान भारत, गरीब से गरीब भी महंगे अस्पतालों में करा रहा इलाज - जिपं अध्यक्ष
गाजीपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुक्रवार को चौथा वर्षगांठ जिले भर में मनाया गया। इस दौरान सीएमओ कार्यालय के सभागार में योजना के 12 लाभार्थियों में गोल्डन कार्ड का वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने किया। इसके अलावा टीबी मुक्ता भारत की दिशा में टीबी के 21 मरीजों को भी जिपं अध्यक्ष ने गोद लिया। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी थी। जिससे आज समाज का गरीब से गरीब परिवार बड़े से बड़े चिकित्सालय में चिकित्सा करा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान के सबसे गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्ति के उत्थान व कल्याण के लिए इस कल्याणकारी योजना को शुरू किया गया, ताकि इनका इलाज भी अच्छे चिकित्सालयों में हो सके। कहा कि पीएम मोदी की महत्वांकाक्षी योजना के तहत 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सक्षम लोगों से अपील किया कि वो भी टीबी के मरीजों को गोद लें। इस दौरान आदित्य गुप्ता, अनीता गुप्ता, धरमानी देवी, कुलदीप वर्मा, संध्या वर्मा, संजय कुमार, विकास गुप्ता आदि लाभार्थियों को कार्ड दिया गया। जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई। इस मौके पर क्षय रोग के जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, मनोज सिंह, शशिकान्त शर्मा, वेंकटेश सिंह, जगदीश सिंह, लालबहादुर पांडेय, डिप्टी सीएमओ डॉ मनोज सिंह, डॉ नीरज, डॉ एनके चौधरी आदि रहे। अध्यक्षता सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह व संचालन डॉ एसडी वर्मा ने किया।