दुबई के बाद अब हरिद्वार में बाबा रामदेव हुए मेहरबान, कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. विजय के सम्मान में कहा ऐसा -





ग़ाज़ीपुर। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव को ग़ाज़ीपुर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के एवज में दुबई में मिले सम्मान के बाद अब उनका कद दोगुना हो गया है। ज़िले के विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद जहां सियासी हलचल मची हुई है, वहीं अब पंतजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार, में योगऋषि बाबा रामदेव ने सम्मानित करके डॉ. विजय को गाजीपुर का हीरा बताया। कहा कि वास्तव में डॉ. विजय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। वो गरीबों के आइकॉन बनते जा रहे हैं। इस दौरान योगगुरू से वाराणसी में गंगा व गोमती संगम पर कैथी में स्थित कृष्ण सुदामा ग्रुप परिसर में योग ग्राम निरामया इंस्टीट्यूट पंतजलि हर्बल एंड फूड पार्क की स्थापना को लेकर चर्चा हुईं। उन्होंने डॉ विजय यादव से वादा किया कि वो उनके कॉलेज में अवश्य आयेंगे। जिस पर डॉ विजय यादव ने योगगुरू से आशीर्वाद लिया। कहा कि बाबा के मार्गदर्शन में ही हम सभी आगे बढ़ेंगे। इस दौरान डॉ. विजय यादव ने योग को पूरे विश्व में प्रचारित करने के लिए योगगुरू का आभार जताया। इस मौके पर राजर्षि टंडन मुक्त विवि, एपीएस विवि रीवा, रानी दुर्गावती विवि जबलपुर के पूर्व कुलपति व पतंजलि विवि के प्रमुख सलाहकार प्रो. केदारनाथ सिंह यादव समेत प्रो. सर्वेश यादव, लाभ यादव आदि हे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है आयुष्मान भारत, गरीब से गरीब भी महंगे अस्पतालों में करा रहा इलाज - जिपं अध्यक्ष
बड़ौदा यूपी बैंक ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी >>