चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, सिधौना पुलिस ने सुबह ही छोड़ा, अब दे रहे ऐसी सफाई





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना बाजार में बीती रात बाजारवासियों ने एक दुकान में चोरी कर रहे चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया लेकिन पुलिस ने चोर को छोड़ दिया। जिसके बाद बाजारवासियों में रोष का माहौल है। बाजार निवासी राजेश यादव के मकान में फेरी लगाकर चूड़ी बेचने वाला उमेश नायक किराए पर रहता है। उसके कमरे में चोर रात में घुसा और दो बैग लेकर भागने ही वाला था। इस बीच परिजनों की नींद खुल गई तो उन्होंने शोर मचाते हुए चोर को पकड़ लिया। जिसके बाद वहां भीड़ जुटने लगी। ये देख बाहर खड़े दो चोर मौके से फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने चोर को मारपीट कर सिधौना चौकी की पुलिस को सौंप दिया। इस बीच सुबह ग्रामीणों को पता चला कि जिस चोर को उन्होंने मशक्कत से पकड़ा था, उसे पुलिस ने छोड़ दिया है। जिसके बाद उनके आक्रोश पनप गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सिधौना पुलिस ने रूपया लेकर चोर को छोड़ लिया। उन्होंने एसपी रोहन पी. बोत्रे से मामले की गंभीरता का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की। कहा कि अगर पुलिस अपराधियों को ऐसे ही छोड़ती रही तो जनता क्या सुरक्षित रहेगी, ये किसी से नहीं छिपा है। वहीं इस बाबत चौकी प्रभारी गिरधारी मिश्र ने सफाई देते हुए कहा कि चोर कुछ भी बोलने में असमर्थ था और अर्ध विक्षिप्त भी था, इसलिए उसे छोड़ दिया गया। वहीं एसओ संजय मिश्र ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। वहीं लोगों का कहना है कि विक्षिप्त होकर भी चोरी करने गया था, ये सोचने वाली बात है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जल संरक्षण के लिए भाजपा ने जिले भर में चलाया अभियान, जागरूकता के लिए निकाली रैली
विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है आयुष्मान भारत, गरीब से गरीब भी महंगे अस्पतालों में करा रहा इलाज - जिपं अध्यक्ष >>