जल संरक्षण के लिए भाजपा ने जिले भर में चलाया अभियान, जागरूकता के लिए निकाली रैली
गाजीपुर। भाजपा गाजीपुर द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली आमघाट गांधी पार्क से शुरू होकर महुआबाग, मिश्रबाजार, लालदरवाजा होते पुनः गांधी पार्क में ही समाप्त हुई। रैली में नारों तथा हैंडबिल देकर लोगों को जल संचयन के बारे में जागरूक किया जा रहा था और इसके लाभ से अवगत कराया गया। ‘जल ही जीवन है, जल है तो कल है’ के नारों से क्षेत्र गूंज रहा था। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कहा कि दुनिया में 71 प्रतिशत जल होने के बावजूद उसका 97 प्रतिशत हिस्सा खारा है, जिसे पिया नहीं जा सकता। धरती पर सिर्फ 3 प्रतिशत पानी ही पीने के योग्य है और उसमें भी हम भारी बर्बादी करते हैं। कहा कि हम बेहद भाग्यशाली हैं लेकिन हमारा ये भाग्य कब तक बरकरार रहेगा, अगर हम यूं ही पानी बर्बाद करेंगे। काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि जिस देश में कभी लोग दूध भी खरीद कर पीने मे शर्म महसूस करते थे और इसे संस्कृति के खिलाफ मानते थे, आज वो पानी खरीदकर पीने में गर्व महसूस करते हैं। कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि शुद्ध पानी पर्याप्त मात्रा में सबको मिले। इसके लिए जल मिशन अभियान को घर घर तक पहुंचाना होगा। इसके बाद पार्क में सभी को जल संचयन और संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गयी। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अब्दुल कादिर राईनी, रासबिहारी राय, सुनील गुप्ता, अभिनव सिंह, हेमन्त त्रिपाठी, सन्तोष जायसवाल, अर्जुन सेठ, अजय कुशवाहा, राकेश जायसवाल, सोमेश राय, कुंवर बहादुर सिंह, रुपक तिवारी, अनिल वर्मा, सुनील वर्मा, श्याम चौधरी, सुशील वर्मा आदि रहे।