पहले दिन मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कहकर तो दूसरे दिन कलेक्ट्रेट में ही निरीक्षण कर डीएम ने दिखाए तेवर





गाजीपुर। जिले में कार्यभार ग्रहण करने के बाद आर्यका अखौरी ने पहले दिन जहां मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहने के संकेत देकर अपने तेवर दिखाए तो दूसरे दिन कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करके विभाग में खलबली मचा दी। कई स्थानों में कमियां देकर डीएम ने बेहद नाराजगी दिखाई और तत्काल उनके निस्तारण का आदेश दिया। डीएम गुरूवार को एडीएम कोर्ट, जिला सचिवालय, चकबंदी कोर्ट, प्रोबेशन कार्यालय, रिकार्ड कक्ष, आजीआरएस पटल, एनआईसी कक्ष, राइफल क्लब, जिला निर्वाचन कार्यालय आदि का औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। इस बात की उम्मीद किसी को नहीं थी, जिसके चलते कोई तैयारी भी नहीं की गई थी। डीएम के पहुंचते ही खलबली मच गई। ताबड़तोड़ सब कुछ दुरूस्त किए जाने लगे। इस बीच कलेक्ट्रेट के गैलरी की दीवार पर पान थूका गया था। ये देखते ही डीएम की त्योरियां चढ़ गईं। नाराजगी दिखाते हुए उन्होंने तत्काल उसकी सफाई कराने का निर्देश दिया और एक नोटिस चस्पा करने को कहा, जिस पर थूकने पर जुर्माना लगाने की बात लिखी हो। इसके बाद विभागों के कार्य देखे और लंबित मामलों के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। जब तक डीएम दौरे पर थीं, मातहतों की सांस ऊपर नीचे हो रही थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आम व्यवसायी की गाड़ी लूटने वाला जिले का टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार, बीते सप्ताह चिपकाई गई थी नोटिस
जल संरक्षण के लिए भाजपा ने जिले भर में चलाया अभियान, जागरूकता के लिए निकाली रैली >>