खानपुर : एक ही परिवार के तीन मासूमों को हुई ऐसी रहस्यमयी बीमारी कि वाराणसी से लेकर दिल्ली तक के चिकित्सक नहीं लगा पाए पता
खानपुर। थानाक्षेत्र के मौधा गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चे अज्ञात रहस्यमयी बीमारी से दिव्यांग होते जा रहे हैं। जन्म के तीन साल तक दुरुस्त रहने के बाद अचानक सभी बच्चे धीरे-धीरे शारीरिक और फिर मानसिक रूप से लाचार होते जा रहे हैं। मौधा निवासी संजय विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी दो बेटियां शिवानी 14, दिव्यांशी 11 और बेटा पवन 4 जन्म के दौरान बिल्कुल सही पैदा हुए थे। तीन साल की उम्र सही तरीके से पूरी करने के बाद सभी बच्चे धीरे धीरे शारीरिक रूप से दिव्यांग होते जा रहे है। पोलियो की ड्रॉप पिलाए जाने के बावजूद भी सभी बच्चे तीन साल की उम्र पूरी करने के बाद पूरी तरह से अपंग और मानसिक कुंद हो गए हैं। जबकि पूर्व में इस परिवार में या बच्चों के ननिहाल में कोई दिव्यांगता का शिकार नहीं रहा है। दिव्यांगता के चलते इन बच्चों की न तो पढ़ाई हो पा रही और न ही सरकारी स्तर पर सहायता ही मिल रही है। बच्चों के पिता संजय विश्वकर्मा ने बताया कि कई जगह डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी कोई इस बीमारी के बारे में जानकारी या उपचार के विषय में कुछ नही बता पा रहा है। एक साथ तीन बच्चों की अपंगता से मां सोनी सहित पिता संजय सभी कामधाम छोड़कर इन बच्चों को सम्भाल रहे है। चलने फिरने में असमर्थ बच्चे खाना भी ठीक से नहीं खा पाते हैं। श्रमिक का काम करके संजय वाराणसी के बीएचयू सेत दिल्ली में नाकाम इलाज करा चुके हैं और अब अपने इन तीन दिव्यांग बच्चों को मां-बाप कातर निगाह से बिस्तर पर तड़पते हुए देखने को विवश हैं।