सैदपुर : वर्ल्डग्रीन फॉर्मेसी कॉलेज में हुआ छात्रों में टैबलेट का वितरण, डॉ. मुकेश ने बढ़ाया छात्रों का हौसला
सैदपुर। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण के हो रहे टैबलेट वितरण कार्यक्रम के क्रम में मंगलवार को क्षेत्र के अहिरौली स्थित वर्ल्डग्रीन फॉर्मेसी कॉलेज में नायब तहसीलदार राहुल सिंह व वर्ल्डग्रीन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुकेश सिंह ने बच्चों में टैबलेट का वितरण किया। इस दौरान कॉलेज में डी. फार्मा के कुल 51 बच्चों को टैबलेट का वितरण किया गया। नायब तहसीलदार ने कहा कि इस टेबलेट का सदुपयोग करते हुए आगे की शिक्षा में इसका उपयोग करें एवं तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ें। डॉ. मुकेश सिंह ने कहा कि टेबलेट वितरण से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा मिल रहा है। कहा कि बिना तकनीकी ज्ञान के आधुनिक समय में पढ़ाई संभव नहीं है। कहा कि शिक्षा के साथ ही अब हर क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान जरूरी है। ऐसे में छात्र अगर मन लगाकर तकनीकी ढंग से पढ़ाई करें तो वो शर्तिया सफल होंगे। इस मौके पर डॉ. केएन पांडेय, महताब खां, दीपू सिंह आदि मौजूद रहे।