कोल्ड स्टोरेज संचालक को सपा के पूर्व विधायक ने दी जान माल की धमकी, ऑडियो रिकार्डिंग के साथ पहुंचा एसपी के दरबार





अलीगढ़। सपा के पूर्व विधायक राकेश सिंह पर कोल्ड स्टोर संचालक ने जान-माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित का आरोप है कि, पूर्व विधायक उसके कोल्ड स्टोर व प्लॉट पर अवैध कब्जा करना चाहता है। पीड़ित ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र दिया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव उकावली के प्रधान पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बॉबी ठाकुर ने छर्रा विधानसभा सीट के पूर्व विधायक राकेश सिंह पर धमकाने व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। उन्होंने साक्ष्य के तौर पर डीएम व एसपी को धमकी की ऑडियो रिकार्डिंग भी दी है। बताया कि, उन्होंने पत्नी वंदना सिंह के नाम ढाई सौ वर्ग गज का प्लॉट याकूतपुर बोरना में 2017 में लिया था। बैनामा के बाद ही कब्जा ले लिया था। इसके बाद केले का कोल्ड स्टोर बनाकर काम शुरू कर दिया। उसी जमीन पर कैनरा बैंक से 50 लाख का फाइनेंस भी कराया। आरोप है कि 20 नवंबर को क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश सिंह का फोन आया और उन्होंने धमकी देते हुए प्लॉट व कोल्ड स्टोरेज को खाली करने की बात कही। पीड़ित ने विधायक से कागजात मांगा। लेकिन पूर्व विधायक ने धमकाते हुए कहा कि, न मैं कागज दिखाता हूं न देखता हूं। एक बार मिलने आओ, इसी बात को लेकर राकेश सिंह ने धमकी देना शुरू कर दिया। प्रधान पुत्र ने जानमाल की सुरक्षा के लिए एसपी को पत्र दिया है। वहीं पूर्व विधायक राकेश सिंह ने कहा कि, उन्होंने किसी को धमकाया नहीं है। सभी आरोप बेबुनियाद हैं। साजिशन उन्हें फंसाया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व विधायक राकेश सिंह की दबंगई किसी से छुपी नहीं है। सपा सरकार में राकेश सिंह ने पुलिस लाइन में पहुंचकर आरआई को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसमें राकेश सिंह के खिलाफ थाना सिविल लाइन में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन अभी तक इस प्रकरण में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीबों व लाचारों को दान कर समृद्ध वर्ग ला सकता है प्रदेश में रामराज्य - मुख्यमंत्री योगी
उफ्फ! इतनी सी बात पर अपने दो बच्चों की हत्या कर कुएं में कूद गई महिला?? >>