एक ही दिन में दर्जनों गांव घूमकर लोगों को पीएम की सभा के लिए जागरूक कर रहे हैं एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविंद्र श्रीवास्तव





नंदगंज। आगामी 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरी बार गाजीपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने अपने स्तर से जुट गए हैं। एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविंद्र श्रीवास्तव भी क्षेत्र में पूरी तैयारी संग पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं। इस दौरान बुधवार को वो क्षेत्र में निकलकर कार्यकर्ताओं से मिले। सभी से अपने-अपने सेक्टर से हजारों लोगों का संख्याबल पीएम के कार्यक्रम में लाने की अपील की। जिला संयोजक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 5 वर्ष के अंदर बतौर प्रधानमंत्री दूसरी बार गाजीपुर में आकर लोगों को संबोधित करने वाले हैं। ये गाजीपुर के लोगों का सौभाग्य है। रविन्द्र श्रीवास्तव ने एनजीओ प्रकोष्ठ के सभी मण्डल संयोजको से अपील किया कि तय तिथि पर सुबह 11 बजे तक अधिक से अधिक लोगों के साथ आरटीआई मैदान में पहुँचकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाएं। रविंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे जनपद के लिए गौरव की बात है कि रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से प्रधान मंत्री फिर गाज़ीपुर की धरती पर आ रहे है। कहा कि पीएम मोदी ने जहाँ पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया वही रेल राज्य मंत्री व गाज़ीपुर के लाल मनोज सिन्हा ने गाज़ीपुर में विकास की झड़ी लगाकर पूरे देश में गाजीपुर की एक अलग पहचान बनाने का काम किया है। निश्चित रूप से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ऐतिहासिक रहेगा। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मनोज बिन्द, मण्डल महामन्त्री गोपाल राय, डा. मोहन जायसवाल, शम्भू नाथ बिन्द, रवि श्रीवास्तव, लौहर बिन्द आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उड़ीसा में गाजीपुर के तीरंदाजों ने लगाया दो राष्ट्रीय पदकों पर निशाना
संयुक्त राष्ट्र के अभियान को सफल बनाने में जुटे पत्रकार के आईपीएस पुत्र को देश के उपराष्ट्रपति ने माना ‘चैंपियन’ >>