उड़ीसा में गाजीपुर के तीरंदाजों ने लगाया दो राष्ट्रीय पदकों पर निशाना





गाजीपुर। उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय में 26 दिसंबर से हो रही अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के पहले ही दिन गाजीपुर के तीरंदाजों ने पूर्वांचल विवि के तरफ से दो पदक जीतकर गाजीपुर समेत प्रदेश का नाम रोशन किया है। उड़ीसा में चल रहे तीरंदाजी प्रतियोगिता में गाजीपुर के द्रोणा तीरंदाजी एकेडमी के तीरंदाज जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना करनामा दिखा रहे हैं। इस दौरान पहले ही दिन इंडियन राउंड इवेंट में तीरंदाज रोहित सिंह ने 30 मीटर की दूरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर निशाना लगाया वहीं मोहम्मद इमरान ने 50 मीटर निशानेबाजी में कांस्य पदक जीत कर जनपद समेत प्रदेश का नाम रोशन किया। बताया कि 26 से चल रही प्रतियोगिता 30 दिसंबर तक चलेगी। ये दो पदक सिर्फ इंडियन राउंड के हैं। अभी रिकर्व व कंपाउंड का परिणाम आना बाकी है। जिसमें राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष दुबे व नमिता वर्मा शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं दो पदकों की सूचना मिलते ही जनपद में हर्ष की लहर दौड़ गई। गाजीपुर तीरंदाजी संघ के सचिव नंदू दुबे व उपाध्यक्ष रेशु जालान ने फोन कर खिलाड़ियों को शुभकामना दी। इस मौके पर राकेश मौर्य, प्रशांत, सौरभ, साधना, प्रियंका, रोहित कुमार, पल्लवी, खुशी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीएम के कार्यक्रम के लिए गांव गांव पहुंचे मंडल अध्यक्ष
एक ही दिन में दर्जनों गांव घूमकर लोगों को पीएम की सभा के लिए जागरूक कर रहे हैं एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविंद्र श्रीवास्तव >>