बैंक मित्र से दिनदहाड़े 1.80 लाख की हुई उचक्कागिरी, मौके पर पहुंचे एसपी ने किया मुआयना





नंदगंज। थानाक्षेत्र के तलवल मोड़ स्थित यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से बुधवार की सुबह 10 बजे बैंक मित्र अवकाश बिंद का रुपयों से भरा बैग उचक्कों ने उसके आंखों के सामने से उड़ा दिया। अवकाश ने उनका कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन उच्चके भागने में सफल रहे। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह समेत सीओ भुड़कुड़ा गौरव कुमार, सीओ सदर ओजस्वी चावला, थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नाकेबंदी कराई, लेकिन उचक्कों का कोई सुराग नहीं लग सका। सहेड़ी गांव निवासी अवकाश बिंद तलवल मोड़ के पास एनएच 31 पर यूबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे वह ग्राहक सेवा केन्द्र पर आया, उसके बैग में 1 लाख 80 हजार रुपये थे। बैग काउन्टर पर रखकर वो अन्य कार्य में व्यस्त हो गया। तभी तीन की संख्या में उचक्के वहां पहुंचे। एक उचक्का बैंक के बाहर हीरो स्प्लेंडर बाइक स्टार्ट करके खड़ा था। जबकि दो बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए केन्द्र के भीतर घुसे। दोनों उसके बैग पर नजर गड़ाए हुए थे। अवकाश को असावधान देख उच्चके बैग लेकर तत्काल बाहर भागे और पहले से ही स्टार्ट बाइक पर सवार होकर कुसम्हीं कला की ओर फरार हो गए। अवकाश भी अपनी बाइक से कुछ दूर तक उनका पीछा किया लेकिन वो उसे नहीं पकड़ सका। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने जल्द ही खुलासे के लिए टीम लगाई। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है। शीघ्र ही उच्चके पुलिस की गिरफ्त में होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बकरी चरा रही मासूम बच्ची संग हवसी ने किया दुष्कर्म, झाड़ू लगाने के बहाने ले गया था पंपिंग सेट पर
अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए एलआईसी अभिकर्ताओं ने दिया धरना, दिया अल्टीमेटम >>