बाहुबली मुख्तार अंसारी के कारखास की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सक्रिय, जिलाबदर होने के बावजूद घर पर मौजूद बदमाश गिरफ्तार





सैदपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के कारखास नन्हें खां के जिला बदर होने के बावजूद उसके घर से हुई गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस जिलाबदर अपराधियों को लेकर बेहद सक्रिय हो चुकी है। जिलाबदर अपराधी जिले में तो नहीं हैं, कप्तान से निर्देश मिलने के बाद इसे सुनिश्चित करने में हर थाने की पुलिस जुट गई है। इसी क्रम में मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने जिलाबदर होने के बावजूद जिले में रह रहे बदमाश को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। कोतवाल राजीव सिंह को सूचना मिली कि जिलाबदर किया गया गुंडा एक्ट का अपराधी राजकुमार पुत्र रामचंदर निवासी बड़ेपुर अपने घर पर ही मौजूद है। जिसके बाद उन्होंने एसएसआई घनानंद त्रिपाठी व भितरी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र प्रताप सिंह के साथ आरोपी के घर पर छापेमारी की तो वो घर पर नहीं मिला। जिसके बाद सूचना के आधार पर वो भितरी तिराहे पर पहुंचे और वहां से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि बदमाश गुंडा एक्ट में निरूद्ध था। बताया कि जिलाबदर अपराधियों को जिले में पाए जाने पर जेल भेज दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से प्रशासन अलर्ट, सैदपुर सीएचसी में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का एसडीएम ने किया निरीक्षण
सैदपुर : फरार चल रहे 3 गैंगस्टर चढ़े पुलिस के हत्थे, भोर में पुलिस ने दबोचा >>