योगी जी! आपके गृहक्षेत्र की शिक्षिका स्कूल में बच्चों से धुलवाती है अपनी कार





गोरखपुर। जिले के एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है, इसमें शिक्षिका बच्चों से अपनी कार धुलवाते दिख रही हैं। जिले के पिपरौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खपड़हवा संकुल के चनऊ क्षेत्र का मामला है। वीडियो में बच्चे स्कूल के बाहर कार साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सफेद रंग की कार पर नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसने ने मामले की जांच कराई और शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। गोरखपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में पिपरौली ब्लाक के खपड़हवा संकुल प्राथमिक विद्यालय की जांच कराई गई है। जांच में यह तथ्य सही पाया गया है। वहां पर तैनात सहायक अध्यापक गरिमा सर्राफ द्वारा स्कूल के समय पर ही पढ़ने वाले बच्चों से कार साफ कराई जा रही है। ये गंभीर मामला है। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नीलगाय से टकराने से दारोगा की मौत, कुंभ में थी तैनाती
अगर हम वोट नहीं देंगे तो हमें मृत समझ लेगी सरकार, ये कहते हुए 16 किमी दुर्गम पहाड़ियों को पार करने वोट देने पहुंचे >>